
Imran khan: पाकिस्तान को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय जेल में बंद है, लेकिन उनकी मुश्किले कम होने के बजाए लगातार बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि अब पाकिस्तान की सेना आर्मी ने इमरान खान को दो विकल्प चुनने के अवसर दिए है। वहां की सेना का कहना है कि इमरान खान के पास सिर्फ दो विकल्प बचें हुए है या तो राजनीति छोड़ दो या फिर मौत की सजा के लिए तैयार हो जाओ।
अगस्त के शुरुआती हफ्तों में इमरान खान जेल गए थे
अगस्त से शुरुआती हफ्तों में इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी पाया गया था, उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई और फिर उन्हें अटक जेल भेज दिया गया। इन दिनों इमरान जेल की सलाखों के पीछे दिन काट रहे है। पूर्व प्रधानमंत्री को जिस तरह से जेल भेजा गया है,वो वाकई सबको चौंकाने वाला है। विशेषतौर पर इस तरह के मामलों में बड़ी आसानी से बेल मिल जाती है लेकिन जेल जल्दी से नहीं भेजा जाता है।
सेना इमरान खान के करियर को समाप्त करने में जुटी
दरअसल, इमरान खान ने सेना के दम पर ही राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी, क्रिकेटर से राजनीति तक का सफर उन्होंने सेना के दम पर किया। लेकिन अब सेना ही उनके राजनीतिक करियार को खत्म करने में जुटी हुई है। इससे पहले 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान सेना के कई ठिकानों पर भी हमले हुए थे। ऐसे में पाकिस्तानी फौज के प्रमुख आसिम मुनीर ने कहा था कि 9 मई को देश में जो हिंसा की गई थी, उन्हें दोबारा नहीं होने दिया जाएगा पाकिस्तान में सेना को बेइज्जत करने वालों को सजा दी जाएगी।
Leave a comment