
www.khabarfast.com
ओपी धनखड़ का बड़ा बयान
एक सप्ताह में होंगे जिला अध्यक्ष नियुक्त
शराब घोटाले की जांच सही दिशा में हो रही है
चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बड़ा बयान दिया है. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में अगले एक सप्ताह में बीजेपी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी. इसके लिए प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं की फीडबैक ले चुके है. प्रदेश में बीजेपी के संगठन की मजबूती के लिए काम किया जाएगा. पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जाएंगे.
शराब घोटाले पर भी ओपी धनखड़ ने बयान दिया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि सही दिशा में जांच हो रही है. प्रदेश में पारदर्शिता के काम हो रहा है. किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है. प्रदेश में शराब घोटाले के लिए टीम गठित की हुई है और जांच भी हो रही है.
बताते चले कि ओपी धनखड़ की हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति हुई है. इससे पहले वह हरियाणा के कृषि मंत्री भी रह चुके है. ओपी धनखड़ ने केन्द्र सरकार में पार्टी की ओर से दिए हुई कई जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन किया है.
Leave a comment