‘एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मिलेगी मुक्ति’-जावड़ेकर

‘एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मिलेगी मुक्ति’-जावड़ेकर

भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा साओ पाउलो में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने कहा ‘एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मिलेगी मुक्ति’।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा करते हुए कहा कि भारत को एक बार इस्तेमाल की जा सकने वाली प्लास्टिक से मुक्त करने के लिये जोरदार अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पीएम मोदी से एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक के प्रयोग को रोक लगाने की अपील की है। दरअसल इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण में लोगों से एक बार इस्तेमाल हो सकने वाले प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील की थी,जिसके बाद जावड़ेकर ने ब्राजील के साओ पाउलो में एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक को लेकर ये घोषणा की है।

भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा साओ पाउलो में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि "भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत सभी हितधारकों को शामिल कर बड़े पैमाने पर सार्वजनिक अभियान शुरू किया जाएगा।

Leave a comment