
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ से अब नहीं टकराएगी फिल्म 'मरजावां', सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख कि फिल्म मंरजावा 22 नंवबर को होगी रिलीज।
पहले फिल्म रिलीज की तारीख को लेकर दोनो फिल्म के एक्टरो में टकराहट चल रही थी जिसमे पहले फिल्म को 22 अक्टुबर को रिलीज करना था लेकिन अभिनेताओ कि आपसी टकराहट के चलते तारीख को बढ़ाकर 22 नंवबर कर दिया गया रिलीज की तारीख ऋतिक रोशन और टाईगर श्रॉफ की फिल्म 'वार' से क्लैश की वजह से आगे बढ़ाई गई है,गौरतलब है किदर्शकों को इस फिल्म में 'एक विलेन' की जोड़ी को दोबारा लड़ते हुए देखने का मौका मिलेगा।
फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी का कहना है कि, "मरजावां' एक शक्तिशाली एक्शन, प्रेम कहानी है जिसमें प्रमुख तौर पर सिद्धार्थ और रितेश के बीच की लड़ाई को मुख्य रूप से दिखाया जाएगा। रितेश एक बौने खलनायक का किरदार निभाएंगे। यह एक्शन, रोमांस, डायलॉग और मसाला से भरी फिल्म है। जो दर्शको द्वारा काफी पंसद की जाएगी।

Leave a comment