Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA को इन दो आरोपियों की तालाश, 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा

Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA को इन दो आरोपियों की तालाश, 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा

Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को दो आरोपियों की तालाश में जुट गई। साथ ही इन दोनों आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित कर दिया। एनआईए ने इन दोनों आरोपियों की जानकारी के देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये देने का घोषणा की है। उनके मुताबिक, दोनों आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए नाम बदलकर रह रहे थे।

एनआईए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ शाजेब उर्फ मोहम्मद जुनेद हुसैन उर्फ मोहम्मद जुनेद सईद और अब्दुल मथीन अहमद ताहा उर्फ अब्दुल मथीन ताहा उर्फ मथीन उर्फ ताहा उर्फ विग्नेश डी उर्फ सुमित या कोई अन्य हिंदू नाम वाले व्यक्ति की तालाश है। उसकी उम्र 30 साल है।

आरोपी ने विग्नेश नाम से एक जाली आधार कार्ड बना रखा

एनआईए ने कहा कि ताहा की उम्र लगभग 30 वर्ष है। इसने अपनी पहचान छुपाने के लिए हिंदू पहचान के दस्तावेजो का इस्तेमाल किया है। उसने विग्नेश नाम से एक जाली आधार कार्ड बना रखा है। इसके साथ ही एजेंसी ने उसकी तस्वीरें भी साझा कीं है। एनआईए ने कहा कि इस आरोपी को जींस, टी-शर्ट और शर्टऔर ब्लैक स्मार्ट वॉचपहनना पसंद करता है।

आरोपियों की पहचान बताने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा 10 लाख

एनआईए ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि शाजिब और ताहा दोनों अक्सर मास्क, विग और नकली दाढ़ी लगाते हैं। उन्होंने कहा कि जो कोई भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई भी जानकारी देगा, उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। लोग इन दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी info.blr.nia@gov.in पर ईमेल के जरिये से या बेंगलुरु में एनआईए के कार्यालय के अलावा टेलीफोन नंबर 080-29510900, 8904241100 के जरिये दे सकते हैं।

Leave a comment