New Education Policy: हरियाणा में जल्द की जाए नई शिक्षा नीति लागू- सत्यदेव नारायण आर्य

New Education Policy: हरियाणा में जल्द की जाए नई शिक्षा नीति लागू- सत्यदेव नारायण आर्य

www.khabarfast.com

राज्यपाल ने शिक्षाविदों को किया संबोधित

जल्द लागू की जाए नई शिक्षा नीति

प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाया जाए- राज्यपाल

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों और शिक्षाविदों से आहवान किया है कि हरियाणा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू किया जाए. जिससे देश और प्रदेश में शिक्षा का स्तर अच्छा हो. नई शिक्षा नीति से बेहतर बदलाव आएंगे और युवा पीढ़ी में बदलाव आएगा.

मंगलवार को हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित डिजिटल कॉन्क्लेव में कुलपति और शिक्षाविदों को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर उठाना है. इसके लिए नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए. भारत के नव-निर्माण की प्रक्रिया में देश को अच्छे विद्यार्थी, व्यवसायी और अच्छे नागरिक मिलेगें. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा का मूल उद्देश्य कौशल, तकनीकी ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान तैयार करना है. हरियाणा प्रदेश में तो नई शिक्षा नीति के तीव्र लाभों की और शिक्षा के प्रचार-प्रसार की अपार सम्भावनाएं हैं क्योंकि हरियाणा में शिक्षा से सम्बन्धित सभी ढांचागत सुविधाएं पहले से सुदृढ़ हैं.

अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति और भविष्य का आधार मजबूत शिक्षा तंत्र ही होता है. इसी उद्देश्य से 34वर्ष के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020तैयार की गई है. यह शिक्षा नीति भारत के नव-निर्माण की आधारशिला है. इस शिक्षा नीति में 130करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित किया गया है.

Leave a comment