UP में खोले जाएंगे नए 15 मेडिकल कॉलेज

UP में खोले जाएंगे नए 15 मेडिकल कॉलेज

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास पर आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर पिछले 1 साल में आयुष्मान भारत योजना पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने बताया कि अब तक 1 लाख 87 हजार मरीजों को योजना का फायदा मिला है। इसके लिए लगभग 211 करोड़ 70 लाख रुपये का भुगतान सरकार की ओर से किया गया। इसमें 2261 कैंसर और 1055 किडनी के मरीजों ने अपना उपचार कराया है। इसके अलावा सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार राज्य में 15 नए मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए काम कर रही है, जिसमें से अगले वर्ष तक 8 नए मेडिकल कॉलेजों में MBBS के दाखिले आरंभ हो जाएंगे। इससे गांव-गांव तक डॉक्टर्स सेवा दे सकेंगे और अगर केन्द्र से प्रस्ताव पास हो गया तो अगले वर्ष तक ही 15 और नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर दिया जाएगा।

 

Leave a comment