
पलवल/सौरव वर्मा
www.khabarfast.com
NEET और JEEके खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
लघु सचिवालय में SDMको सौंपा ज्ञापन
NEET और JEEपरीक्षा को रद्द की उठाई मांग
देश में सितंबर के महीने में NEET और JEE की होने वाली परीक्षा को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक दलों ने भी इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है. हरियाणा में कांग्रेस सितंबर के महीने में होने वाली परीक्षा को लेकर शुक्रवार को सड़कों पर उतर आई है.होडल से पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदयभान ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुन्हाना चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
शुक्रवार को ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. हमें देश का भविष्य बचाना होगा. युवा हमारे देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है. सरकार को बढ़ते कोरोना संकट के बीच इन परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए. सरकार को बाद में इन परीक्षाओं को कराना चाहिए. होडल के पूर्व विधायक ने केन्द्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. सरकारें आए दिन जन विरोधी फैसले ले रही है. सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है.
मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक राज्य सरकार पर जमकर बरसे. पूर्व विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में विकास नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. प्रदेश में अब अपराध बढ़ रहा है और रोजगार बढ़ता जा रहा है. चुनाव के समय में किया गया जेजेपी का 75 प्रतिशत युवाओं को नौकरी देने वादा हवा हवाई हो गया है. प्रदेश का युवा बेरोजगार घर पर बैठा है और अब युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ करने पर उतर आई है.
Leave a comment