“बिहार में BJP का खेल, यूपी में बर्दाश्त नहीं…”, चुनाव नतीजों पर SIR को लेकर अखिलेश यादव का हमला

“बिहार में BJP का खेल, यूपी में बर्दाश्त नहीं…”, चुनाव नतीजों पर SIR को लेकर अखिलेश यादव का हमला

Akhilesh Yadav on Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए साफ बढ़त बनाए हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, महागठबंधन अभी तक 50सीटों के पार नहीं पहुंच पाया, जिससे एनडीए को बड़ा बहुमत मिलने की संभावना बढ़ गई है। आरजेडी और कांग्रेस की जोड़ी इस चुनाव में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जिससे उन्हें करारा झटका लगा है।

अखिलेश यादव का SIR आरोप

इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार के इन रुझानों को SIR से जोड़कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बिहार में जो चुनावी खेल SIR ने रचा, वही अब अन्य राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और यूपी में दोहराया नहीं जा सकेगा। अखिलेश ने यह भी बताया कि पार्टी अब ‘PPTV’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ के माध्यम से सतर्क रहकर भाजपा के मंसूबों को नाकाम करेगी, क्योंकि उनका कहना है कि भाजपा अब सिर्फ दल नहीं, बल्कि छल का प्रतीक बन चुकी है।

Leave a comment