Ramdas Athawale Corona Positive: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Ramdas Athawale Corona Positive: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली. केद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र में रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले को कोरोना हो गया है. अठावले की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें मुबंई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने कोरोना होने की जानकारी दी है. ॉ

दरअसल, रामदास अठावले ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती होकर डॉक्टरों की सलाह का पालन करूंगा. जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें. फिलहाल सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

 

माझी कोरोनाची चाचणी पॉझिटिव्ह आली आहे. खबरदारी चा उपाय म्हणून रुग्णालयात दाखल होण्याचा वैद्यकीय सल्ला पाळणार आहे. या दरम्यान माझ्या संपर्कात आलेल्यांनी खबरदारी म्हणून आपली कोरोना चाचणी करून घ्यावी. प्रकृती चांगली आहे. काळजी नसावी. सध्याचे नोयोजित कार्यक्रम रद्द केले आहेत.

— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) October 27, 2020

बता दें कि रामदास अठावले ने कल पायल घोष को आरपीआई की सदस्यता दिलाई थी. इसके बाद उन्हें कफ और बदन दर्द की शिकायत हुई थी. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया जो कि पॉजिटिव आया है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a comment