
Mumbai Meeting: चुनाव के लिए सभी पार्टियों में काफी जोश देखने को मिल रहा है जहां एक ओर पार्टियों के कई दिग्गज नेता विभिन्न जिलों में जाकर चुनावी वादे करने में लगे हुए है। तो वहीं, मुबंई में होने वाली विपक्षी दलों की यह बैठक तीसरी बार होने जारी है, इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालशामिल होंगे। ये बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक के दौरान गठबंधन I.N.D.I.A के प्रतीक चिह्र का अनावरण होने की संभावना है दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि आप पार्टी और कांग्रेस के बीच कई मामलों में अहमति देखने को मिल रही है जिसको लेकर ही केजरीवाल बैठक में हिस्सा लेने क लिए पहुंच रहे है।
बैठक में कई नेताओं की होगी मौजूदगी
देश की वित्तीय राजधानी में विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक में 26 से अधिक राजनीतिक दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान में 26 दल समूह का हिस्सी है और दो दिवसीय बैठक के दौरान कुछ और दल गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार है।
पहले भी कई बार दिल्ली में बैठक हुई
हले भी कई बार दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद पार्टी के नेताओं के बयान में बयानों से राजनीति में उथल-पथल मची हुई थी, कांग्रेस नेताओं ने बयान दिया कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों को मजबूत करने के लिए कहा गया है। इसी पर आम आदमी पार्टी ने इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, तो INDIA गठबंधन का क्या मतलब है? इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने सफाई दी थी कि कांग्रेस ने स्पष्टीकरण दिया है, मामला खत्म हो गया है।
Leave a comment