MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का 'शतक', मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 में से 12 मंत्री सिंधिया गुट के बनाए

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का 'शतक', मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 में से 12 मंत्री सिंधिया गुट के बनाए

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने सौ दिन पूरे कर लिए है. सरकार ने सौ दिन पूरे होने पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. मंत्रिमंडल के विस्तार में सिंधिया गुट का दबदबा देखने को मिला है. 28 नए मंत्रियों में से सिंधिया गुट के 12 मंत्रियों को जगह मिली है. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने पर 23 मार्च को शिवराज प्रदेश के सीएम बने थे. सीएम बनने के बाद प्रदेश में पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है.

बता दे कि गुरूवार को 28 नए मंत्रियों ने शपथ ली है. जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री 8 राज्य मंत्री शामिल है. इनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई बड़े नेता शामिल रहे है. यह सभी बड़े नेता सिंधिया गुट के है. सरकार का विस्तार करने से पहले सीएम शिवराज ने दिल्ली में आकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से गहन मंथन किया था. उसके बाद मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है.

कैबिनेट मंत्री की लिस्ट

गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेन्द्र सिंह, एदल सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, इमरती देवी,  प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रदुम्न सिंह, प्रेम सिंह पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, उषा ठाकुर, अरविंद भदौरिया, मोहन यादव, हरदीप सिंह, राजवर्धन सिंह

राज्यमंत्री की लिस्ट

भारत सिंह कुशवाहा, इंदर सिंह परमार, रामखेलावन पटेल, राम किशोर कांवरे, बृजेन्द्र सिंह यादव, गिर्राज डण्डौतिया, सुरेश धाकड़, ओपीएस भदौरिया

Leave a comment