
मारुति शुजूकी कंपनी अपनी नई कार MPV XL6, 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। वही लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी बंपर बुकिंग की शुरूआत कर दी है। कंपनी इस MPV को अपनी प्रीमियम आउटलेट नेक्सा के द्वारा बेचेगी। मारुति XL6 में दो वेरिएंट्स दिए जाएंगे ज़ीटा और अल्फा। बता दे कि मारुति XL6 में ग्राहको को 6 कलर मिलेंगे जिसमें प्रीमियम सिल्वर, मेग्मा ग्रै, अबर्न रेड, ब्रैव खाकि आर्टीक सफेद, और नेक्सा ब्ल्यू इन 6 वैकल्पिक रंगो में ग्राहको MPV XL6 दी जाएगी। इसके साथ ही इसमें खाकी शेड एक नया विकल्प भी है। इसमें सिर्फ एक इंजन 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल दिया जाएगा जो BS6 मानकों के अनुसार होगा। साथ ही यह MPV XL6 हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा जिससे इंजन 105 PS की पावर से 138 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी।
वही इसकी कीमत की बात की जाए तो मारुति कंपनी ने इसे इसकी अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू करी है जिसमें 11.50 लाख रुपये तक इसकी किमत जा सकती है। भारतीय बाजारो में इसकी प्रतिद्वंदिता MPV महिन्द्रा कंपनी से होगी, महिन्द्रा केवल एक डीजल इंजन के साथ आती है। आपको बता दे की अगले साल महिन्द्रा कंपनी MPV के मुकाबले में अपना पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च करेगी साथ ही इसमें ऑटोमैटिक का विकल्प भी दिया जाएगा।
Leave a comment