
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 40 हजार से ज्यादा Wagon R कार वापिस मंगावाई हैं।
दरअसल कंपनी के सामने तेल की नली की दिक्कत आई थी जिसके चलते कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वो 1.0-litre इंजन वाली 40,618 Wagon R कार वापस बुला रही है। वही कंपनी ने इसके पीछे की वजह को बताते हुए कहा कि ये तेल की नली की दिक्कत को ठीक करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।
मारुति सुजुकी ने एक बयान के अनुसार 15 नवंबर 2018 से 12 अगस्त 2019 के बीच बनी Wagon R को वापस मंगाने का फैसला खुद की मर्जी से लिया है। उसने कहा कि वो इन 40,618 गाड़ियों के ईंधन की नली की जांच करेगी। नली में दिक्कत की आशंका जा रही है। कंपनी के द्वारा कहा गया कि जिन वाहनों में दिक्कत पाई जाएगी उसे निशुल्क (फ्री) सही किया जाएगा। कंपनी 24 अगस्त, 2019 से उन गाड़ियों के मालिकों से संपर्क कर रही है, जिनकी कार में ये दिक्कत होने की आशंका जताई गई है। इसके डीलर्स कार मालिकों से फॉल्टी पार्ट्स के इंस्पेक्शन और रिप्लेसमेंट के लिए संपर्क करेंगे।

Leave a comment