
मारूति सुज़ुकी XL6 लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपये है। यह 6 सीटर प्रीमियम MPV (मल्टी परपज वीइकल) है। इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है।
मारूति XL6 कंपनी की 7 सीट वाली अर्टिगा पर आधारित है, लेकिन इसका लुक काफी हद तक अलग है। XL6 को मारूति सुज़ुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा।
मारुति एक्सएल6 का लुक एसयूवी की तरह बोल्ड है। यह स्पोर्टी और प्रीमियम दिखती है। इसे कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें नई क्वॉड-एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, नए शेप का बोनट और नई ग्रिल दी गई है। बड़ी ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ दिया गया नए डिजाइन का बंपर कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है। मारुति एक्सएल6 को 2 वेरियंट लेवल (Zeta, Alpha) में बाजार में उतारा गया है। मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के आधार पर यह 4 ऑप्शन में उपलब्ध है।

Leave a comment