IPL 2021: आईपीएल में आज महासंग्राम, आज खेलेंगे जाएंगे दो मुकाबले, जानें क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

IPL 2021: आईपीएल में आज महासंग्राम, आज खेलेंगे जाएंगे दो मुकाबले, जानें क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: आईपीएल-14के पार्ट-2 की शुरूआत हो चुकी है. जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएगें. पहला मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबले में राजस्थान और चेन्नई की टीम आमने समाने होगी.

दिल्ली की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन मुंबई का प्रदर्शन इस सीजन में मिलाजुला रहा है. वहीं दिल्ली को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम ने अभी तक 11 मैच खेले है जिसमें 8 मैचों में जीत मिली है. वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिक में दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर है. वहीं, मुंबई की टीम को 11 मैचों में से 5 में जीत मिली जबाकि 6 मुकाबलों में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. मुंबई और कोलकाता के बीच मैच शनिवार यानि 2 अक्टूबर को 03:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा. यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

आइए एक नज़र डालते है संभावित दोनों टीमों की प्लेइंग-11पर

दिल्ली

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.

मुंबई

रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

दूसरे मैच में क्या हो सकती है चेन्नई और राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान

एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड।

Leave a comment