मुंबई में पहली बार बनेगा बीजेपी का मेयर, भगवा की आंधी में उड़े सभी विरोधी

BMC elections: महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव परिणामों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई और शाम तक आए रुझानों ने राजनीतिक तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी। शुरुआती और बाद के रुझानों में महायुति लगातार आगे बनी हुई है। बीएमसी चुनाव की बात करें तो कुल 227 सीटों में से महायुति ने शाम तक 118 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। इसके मुकाबले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एमएनएस का गठबंधन केवल 67 सीटों पर आगे चल रहा है। अन्य नगर निगमों में भी बीजेपी का प्रदर्शन मजबूत बताया जा रहा है। ठाणे, पुणे और नागपुर जैसे बड़े नगर निगमों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है। पनवेल नगर निगम में बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट केवल एक एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि ये नगर निगम चुनाव नौ साल बाद कराए गए हैं।15 जनवरी को हुए मतदान में कुल 46 से 50 प्रतिशत के बीच वोटिंग दर्ज की गई थी।बीएमसी की 227 सीटों के लिए कुल 2,516 उम्मीदवार मैदान में थे. अब सभी की नजरें अंतिम नतीजों पर टिकी हैं, लेकिन रुझानों ने महायुति के लिए मजबूत संकेत जरूर दे दिए हैं।
नकारात्मक राजनीति करने वालों को करारा जवाब
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत पर पार्टी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। नई दिल्ली में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने नकारात्मक राजनीति करने वालों को करारा जवाब दे दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि अब इंडिया गठबंधन का कोई अस्तित्व बचा भी है या नहीं, क्योंकि केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र में यह गठबंधन टूट चुका है।
देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई
बीजेपी के सीनियर नेता और मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष अमित साटम को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी के नतीजों पर बधाई दी है। फडणवीस ने फोन पर कहा-'बहुत बधाई आपको। कुछ भी चिंता करने की जरूरत नहीं है बहुत अच्छा किया आपने। बहुत जबरदस्त। वहीं फडणवीस ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण से भी फोन पर बात की। उन्होंने कहा-आपके नेतृत्व में पूरे महाराष्ट्र में जो जीत मिली है वो नेत्र दीपक की तरह है। आपका अभिनंदन।
Leave a comment