‘लेडी ओवैसी’ के नाम से चर्चा में सईदा फलक, फडणवीस को दी चुनौती; जानें क्या कहा

‘लेडी ओवैसी’ के नाम से चर्चा में सईदा फलक, फडणवीस को दी चुनौती; जानें क्या कहा

BMC Elections: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों सईदा फलक का नाम चर्चा में है। बीएमसी चुनाव के दौरान AIMIM की प्रवक्ता सईदा फलक ने जिस अंदाज में विरोधियों को घेरा, उसने सबका ध्यान खींच लिया। सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर दिए गए उनके बयान कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो एक दिन हिजाब और नकाब पहनने वाली भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। उनके तेवर, लहजा और आवाज में वही रौब नजर आया, जिसके लिए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जाने जाते हैं। इसी वजह से लोग उन्हें अब ‘लेडी ओवैसी’ कहने लगे हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल

31 साल की सईदा फलक हैदराबाद की रहने वाली हैं और बीएमसी चुनाव में सोलापुर समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में AIMIM के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आईं। उनके बेबाक और तीखे भाषणों को सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। असदुद्दीन ओवैसी के बाद सईदा को पार्टी की सबसे प्रभावशाली वक्ताओं में गिना जाने लगा है। उनके बयानों ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।

क्या है सईदा फलक की पहचान?

हालांकि, सईदा फलक की पहचान सिर्फ एक राजनेता के तौर पर नहीं है। वह एक जानी-मानी एथलीट भी रही हैं। ‘फलक द फाइटर’ के नाम से मशहूर सईदा अंतरराष्ट्रीय स्तर की कराटे चैंपियन हैं। उन्होंने 20 से ज्यादा राष्ट्रीय और 22 अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वह तेलंगाना की पहली महिला एथलीट हैं, जिन्होंने विश्व और एशियाई कराटे चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया और कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

जोश के साथ मैदान में उतरी लेडी ओवैसी

रिंग में अपने दमदार वार से विरोधियों को नॉकआउट करने वाली सईदा अब राजनीति के अखाड़े में भी उसी जोश और आक्रामकता के साथ उतरी हैं। पेशे से वह एक एडवोकेट भी हैं और अपनी कराटे एकेडमी चलाती हैं, जहां युवतियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है। साल 2020 में AIMIM से जुड़ने के बाद सईदा फलक महिलाओं के अधिकारों, संवैधानिक मूल्यों और अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दों पर खुलकर आवाज उठाती रही हैं। बीएमसी चुनाव में AIMIM का चेहरा बनकर उभरीं सईदा फलक ने साफ कर दिया है कि जैसे उन्होंने खेल के मैदान में कई खिताब जीते, वैसे ही राजनीति में भी वह अपनी अलग पहचान बनाने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी हैं। 

Leave a comment