पुणे में भीषण सड़क हादसा, कार और पिकअप टेम्पो की भिड़ंत में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

पुणे में भीषण सड़क हादसा, कार और पिकअप टेम्पो की भिड़ंत में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Tragic road accident in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक सड़क हो गया। एक कार टेम्पो से टकरा गई। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।  

आज शाम 7से 7.30बजे के वक्त पूणे जिले के जेजुरी-मोरगाव रास्ते पर एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना घटी, जिसमें स्विफ्ट डिझायर कार ( MH 42 A X 1060 ) जेजुरी से मोरगाव के तरफ श्रीराम ढाबे के पास से जा रही थी, उसी वक्त पिकअप टेम्पो (MH 12 XM 3694 ) एक जगह पर खडी थी, पिकअप टेम्पो मे जो माल था वो निकाला जा रहा था,  वहीं एक कार अचानक से टेम्पो पर चढ गई ,यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्विफ्ट मे जो 5लोग थे उन्होंने अपनी जान मौके पर ही गवा दी। तो बाकी तीन लोग टेम्पो के आसपास खडे थे, उनको भी इसमें अपनी जान गवानी पडी।

बताया जा रहा है कि यह स्विफ्ट डिझायर गाडी जेजुरी से इंदापूर जा रही थी, घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत वहा पहुचे और उन्होने घटना कि खबर बता दी! पुलिस जगह पर पहुचने से पहले 8 लोग अपनी जान गावा चुके थे, तो 4 और लोग गंभीर रूप से घायल बतायें जा रहे है,हालांकिघटना मे जान गवाने वाले लोगो के नाम अभी पता नहीं चले है लेकिन स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a comment