MAHARASHTRA: सियासी संकट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शिंदे ने राज ठाकरे से की फोन पर बात

MAHARASHTRA: सियासी संकट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शिंदे ने राज ठाकरे से की फोन पर बात

मुंबई:  महाराष्ट्र का सियासी संकट अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बता दें कि बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर द्वारा विधायकों को नोटिस भेजने और विधायक दल के नेता को पद से हटाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं इस मामले में आज सुनवाई होनी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए है और घर लौट आए हैं। ऐसे में अब राज्यपाल की कार्रवाई पर भी सबकी नजर होगी। इस बीच कोश्यारी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर बागी विधायकों के परिवारों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। 

शिंदे ने राज ठाकरे को किया फोन

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की है। शिंदे और राज ठाकरे के बीच दो बार फोन पर बातचीत हुई है। इस बातचीत में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। वहीं शिंदे ने राज ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। 

कौन है राज ठाकरे

राज ठाकरे का पूरा नाम राज श्रीकांत ठाकरे है। यह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थापक अध्यक्ष हैं, जो भारत के महाराष्ट्र राज्य की एक क्षेत्रीय पार्टी है। वे शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे और शिवसेना के वर्त्तमान कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं।

केंद्र सरकार ने 16 बागी विधायकों को दी सुरक्षा

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच बागी विधायकों की सुरक्षा के लिए एक अहम फैसला लिया है। केंद्र सरकार नें शिंदे गुट के 16विधायकों के घरों पर सुरक्षा मुहैया कराएगी।सभी विधायकों के घर पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती और Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जिन विधायकों को सुरक्षा दी गई है उसमें रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावंकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन शामिल है।

Leave a comment