
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुल्ढाना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नहीं बल्कि तीन गांवों में एक रहस्यमयी बीमारी ने दहशत फैला दी है। इन तीन गांवों के नाम बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों में यहां 60लोग अचानक गंजे हो गए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं सभी इस बीमारी की चपेट में हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाराष्ट्र के बुल्ढाना जिले के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना में एक रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दे दी है। यहां लोग गंजेपन का शिकार होने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों गांवों में पिछले 3दिन में 60लोग अचानक से गंजेपन का शिकार हुए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं सभी इस बीमारी की चपेट में हैं।
बताया जा रहा है कि इस बीमारी के पहले दिन सिर में खुजली शुरू होती है। दूसरे दिन बाल गिरने लगते हैं। तो वहीं, तीसरे दिन तक व्यक्ति पूरी तरह गंजा हो जाता है। इस रहस्यमयी बीमारी के सामने आते ही विशेषज्ञ अब इस बीमारी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस रहस्यमयी बीमारी का कारण इस्तेमाल में लाया जाना वाला पानी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में सर्वे किया। इसी के साथ उन्होंने पानी के सैंपल भी इकट्ठे किए हैं। वहीं, तहसील की स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. दिपाली मालवदकर ने बताया कि समस्या केमिकल युक्त शैंपू से हो सकती है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी किसी भी शैंपू या साबुन का उपयोग नहीं किया, फिर भी उनके बाल झड़ रहे हैं।
ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस बीमारी का इलाज ढूंढने की अपील की है। फिलहाल, इस रहस्यमयी बीमारी से प्रभावित लोगों का इलाज शुरू किया जा चुका है। इन तीनों गांव में 50से अधिक लोग सिर्फ एक हफ्ते में गंजे हो चुके हैं। तो वहीं, बहुत लोगों के सिर से बालों के गुच्छे-गुच्छे अलग हो रहे हैं।
बाल झड़ने की वजहें
विशेषज्ञों के अनुसार, एक दिन में 50-100बाल गिरना सामान्य है। लेकिन पोषण की कमी, खासकर विटामिन D, B-12, आयरन, और प्रोटीन की कमी, बालों के असामान्य झड़ने का प्रमुख कारण हो सकती है।
Leave a comment