
Haryana News: हरियाणा के कोसली में नागल पठानी रेलवे स्टेशन के पास देर शाम एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव मुरलीपुर निवासी 23 वर्षीय अतर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अतर सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।
जानकारी के अनुसार, अतर सिंह अविवाहित था और गांव में मजदूरी करता था। बुधवार को वह नागल पठानी स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पहुंचा, जहां कोसली से रेवाड़ी की ओर जा रही मालगाड़ी के आगे कूद गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, अतर सिंह के परिवार में बीते नौ दिनों में दो अन्य मौतें हो चुकी थीं। 13 जनवरी को बीमारी के चलते उसकी तीन माह की भतीजी की मौत हो गई थी, जबकि 17 जनवरी को उसकी मां का निधन हो गया। इससे पहले वर्ष 2015 में उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी थी। लगातार हुई इन मौतों के कारण अतर सिंह मानसिक तनाव में था। मृतक के परिजनों ने बताया कि अतर सिंह पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।
जांच में जुटी पुलिस
अतंर सिंह दो मौतों के बाद काफी परेशान रहने लगा था। वह कई दिनों से कुछ खा नहीं रहा था। अब परिवार में मनोज, उसकी पत्नी और ढाई साल की बेटी ही बची हैं। सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी भतेरी देवी ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने मानसिक परेशानी की बात बताई है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment