Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे ने जारी की शिवसेना के 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे ने जारी की शिवसेना के 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना शिंदे गुट ने लोकसभा चुनाव को लेकर 8उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने किसी भी सांसद का टिकट नहीं काटा है। पार्टी ने मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मांडलीक को टिकट दिया है।

8उम्मीदवारों की लिस्ट

दक्षिण मध्य मुंबई - राहुल शेवाले

कोल्हापुर- संजय मांडलिक

शिर्डी - सदाशिव लोखंडे

बुलढाणा - प्रतापराव जाधव

हिंगोली - हेमंत पाटील

रामटेक - राजू पारवे

हातकणंगले - धैर्यशील माने

मावल - श्रीरंग आप्पा बारणे

बता दें कि हिंगोली से हेमंत पाटिल , कोल्हापुर से संजय मांडलीक और  शिरडी से सदाशिव लोखंडे के टिकट पर ख़तरा था। लेकिन एकनाथ शिंदे एक बार फिर इन नेताओं पर विश्वास जताया है।

शिवसेना गुट में शामिल हुए गोविंद

गोविंद गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना गुट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्‍मेदारी मिली है, उसे ईमानदारी से निभाऊंगा। गोविंदा की फिर राजनीति में आने की चर्चा 27 मार्च से शुरू हो गई थी जब उन्होंने शिवसेना एक नाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी।

इस सीट से लड़ सकते चुनाव

कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मुंबई नॉर्थ-वेस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं। ये वही सीट है जहां से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने अमोल कीर्तिकार को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि उद्धव के इस कदम के बाद से कांग्रेस नेता निरुपम ने नाराजगी जताई की कांग्रेस के हक वाली सीट पर उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवार क्यों उतारा?इसी के बाद से गोविंदा के इस सीट से चुनाव लड़ने की संभावना तेज हो गई थी।

Leave a comment