LSG vs RR Match Highlights: लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, संजू-जुरेल ने खेली शानदार मैच जिताऊ पारी

LSG vs RR Match Highlights: लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, संजू-जुरेल ने खेली शानदार मैच जिताऊ पारी

LSG vs RR Match Highlights: आईपीएल 2024 का 44वां मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने केएल राहुल (76 रन) के अर्धशतक और दीपक हुडा के 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की और 1 ओवर रहते हुए, 199 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सैमसन 71 रन और जुरेल 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान की ऐसी रही शुरुआत

लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हालांकि जोस बटलर 18 गेंदों में 34 रन बनाकर यश ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए। उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जब टीम का स्कोर 60 रन था तब यशस्वी जयसवाल भी मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। रियान पराग कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सके और 14 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

संजू-जुरेल ने खेली मैच जिताऊ पारी

इसके बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अंत तक नॉटआउट रहकर राजस्थान रॉयल्स को कोई नुकसान नहीं होने दिया और जीत दिलाई। संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 71 रन बनाए। वहीं ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। लखनऊ के यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस और अमित मिश्रा को एक-एक सफलता मिली। बाकी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे।

केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा। दीपक हुडा ने 31 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में 7 चौके शामिल रहे। मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। डी कॉक का बल्ला फिर नहीं चला, वो सिर्फ 8 रन ही बना सके। निकोलस पुरा ने 11 गेंदों में 11 रन बनाए। आयुष बडोनी (18 रन) और क्रुणाल पंड्या (15 रन) नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज संदीप शर्मा रहे, जिन्होंने दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला। युजवेंद्र चहल इस मैच में कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं हो सके।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में एंट्री पक्की

राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ से ज्यादा दूर नहीं है। इस जीत के साथ राजस्थान के 9 मैचों में 16 अंक हो गए हैं। राजस्थान की टीम इस सीजन में अब तक सिर्फ एक मैच हारी है, जबकि उसने आठ मैच जीते हैं। प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। यह राजस्थान की लगातार चौथी जीत है। पिछले तीन मैचों में राजस्थान ने मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को हराया।

Leave a comment