कौन हैं एलेजांड्रा मारिसा रोड्रिग्ज, जिन्होंने 60 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स’ का खिताब

कौन हैं एलेजांड्रा मारिसा रोड्रिग्ज, जिन्होंने 60 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स’ का खिताब

Alejandra Maria Rodriguez: किसी भी क्षेत्र में उम्र की एक सीमा होती है, लेकिन इसे पार करते हुए एलेजांड्रा रोड्रिग्ज ने 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स का खिताब जीता। एलेजांड्रा पेशे से वकील और पत्रकार हैं। उन्होंने आज इस बात का उदाहरण बनकर सबका दिल जीत लिया है कि उम्र की कोई बंदिश नहीं होती। उन्होंने इतिहास में पहली बार 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। वह सबसे उम्रदराज मिस यूनिवर्स प्रतियोगी हैं। बता दें, एलेजांड्रा अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की राजधानी प्लाटा की रहने वाली हैं।

कौन हैं एलेजांड्रा रोड्रिग्ज

एलेजांड्रा रोड्रिग्ज ने कानून की डिग्री हासिल करने से पहले उन्होंने पत्रकारिता में अपना करियर बनाया। उन्होंने इंटरव्यू देते हुए बताया कि वर्तमान में वह एक अस्पताल के लिए कानूनी सलाहकार की भूमिका निभा रही हैं। एलेजांद्रा के अनुसार, वह काफी लंबे समय से विश्वव्यापी सौंदर्य प्रतियोगिता से बाहर हैं. लेकिन जब 2023 में नियम बदले गए तो उनकी राय बदल गई। खबर के अनुसार, साल 1952 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगियों होने की आयू सीमा 18 से 28 वर्ष तक की थी। इसके साथ बिना किसी संतान के अकेले रहना जरूरी था। हालांकि, पेजेंट ने पिछले साल फैसला सुनाया कि 18 से 73 वर्ष की महिलाओं को किसी भी अन्य कारक की परवाह किए बिना प्रतियोगिता में भाग लेने की इज्जात दी जा रही है।

मीडिया बात करते हुए कही यह बात

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कई कठिनाइयों से लड़कर और पार पाते हुए यह खिताब जीता है। इस ऐतिहासिक पल को बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। उनकी चमकीली मुस्कान और मनमोहक अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Leave a comment