‘दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया’, संदेशखाली मामले पर जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

‘दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया’, संदेशखाली मामले पर जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी  पर बोला हमला

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान खत्म हो चुका है। अब सभी पार्टी तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी बीच पश्चिम बंगाल राज्य चर्चा में बना हुआ है। BJP के राष्ट्री य अध्यीक्ष जेपी नड्डा ने CM ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। जेपी नड्डा कहते हैं कि बंगाल को ममता दीदी ने क्या बना दिया है। दरअसल, संदेशखाली में देसी और विदेशी हथियारों की बरामदगी के बाद से बंगाल खूब चर्चा में बना हुआ है।

ममता बनर्जी पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर जेपी नड्डा ने हमला बोलते हुए कहा कि, ‘बंगाल को ममता दीदी ने क्या बना दिया है? तालाशी के दौरान संदेशखाली में हथियारों का जखीरा मिला है। इसी से पता चलता है कि बंगाल में किस तरह से अराजकता फैला रही हैं। क्या इस तरह धमका कर ममता बनर्जी चुनाव जीतेंगी? ममता की यह बहुत बड़ी भूल है। इसका जनता उनको करारा जवाब देगी’। इसके साथ जेपी नड्डा ने दावा किया है कि बंगाल में BJP इस बार 35 से ज्यादा सीटो पर जीत हासिल करेगी। बता दें, लोकसभा में पश्चिम बंगाल की 42 सीटें हैं।

‘चीख-चीख कर दे रही है जवाब’

संदेशखाली में BJP के राष्ट्रीसय अध्य्क्ष जेपी नड्डा संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि संदेशखाली ममता बनर्जी की निर्ममता और बर्बरता का संदेश चीख-चीख कर जवाब दे रही है। वह आगे कहते हैं कि हमने देखा है कि किस तरह से ममता बनर्जी की सरकार में शेख शाहजहां जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं। जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर हमला किया गया।

BJP के राष्ट्रीचय अध्यअक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि CBI को 3 विदेशी रिवॉल्वर, संदेशखाली में तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई1 रिवॉल्वर, तमंचा, कई गोलियां और कारतूस मिले हैं। लोगों की रक्षा के लिए संदेशखाली में NSG कमांडो को भी उतरना पड़ा।

Leave a comment