
Maharashtra Assembly Election: आज महाराष्ट्र में 288 सीटों का फैसला होने वाला है। सुबह आठ बजे से ही वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में NDAआगे चल रहा है। इसी बीच शिवसेना UBTके प्रमुख उद्धव ठाकरे के पोस्टर लगने की खबरें सामने आ रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मातोश्री के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर पर 'परिवार का मुखिया फिर मुख्यमंत्री बनेगा' लिखा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ ठाणे से सीएम एकनाथ शिंदे के पोस्टर की भी खबरें सामने आ रही हैं। इस पोस्टर में "एक बार फिर शिंदे सरकार" लिखा हुआ है।
आज होगा महाराष्ट्र का फैसला
राज्य में सीएम की कुर्सी को लेकर मंथन चल रहा है। पक्ष-विपक्ष दोनों ही इस कुर्सी को लेकर दावेदारी कर रहे हैं। महाविकास अघाड़ी की बात करें तो पार्टी के नेता एग्जिट पोल को खारिज कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
बता दें महाराष्ट्र में 288 विधामसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। जिसका फैसला आज होगा। इन सीटों पर सभी पार्टियों के कुछ 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। वहीं, 150 से ज्यादा सीटों पर बागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो साल 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (BJP, शिवसेना और NCP) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-UBTऔर NCP-शरद पवार) के बीच है।
आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, उनमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री जयंत पाटील, नितेश राणे और निलेश राणे का नाम शामिल है।
Leave a comment