
Maharashtra Student Hospitalized: आज के समय में अधिकतर बच्चें बाहर का ही खाना खाते है। जिसके कारण वह कई बीमारियों का शिकार हो जाते है। लेकिन कई बार स्कूल के होस्टल का खाना खाने कारण बच्चों की तबीयत खराब हो जाती है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के भंडारा जिले में अचानक तबीयत खराब होने पर 30 स्कूली छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि इन सभी छात्रों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण देखे गए है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि इस समय सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई गई है और जल्द ही अस्पताल से सभी को छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
येरोली आश्रम स्कूल का है पूरा मामला
इस पूरे मामले में अधिकारी ने बताया है कि पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक आश्रम स्कूल के 30 स्कूली छात्रों को खराब खाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया हा। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह घटना गुरूवार को तुमसर शहर के येराली आश्रम स्कूल में हुई।
होस्टल में रहने वाले 325 छात्रों की जांच की गई
महाराष्ट्र जिले के भंडारा में स्वास्थ्य अधिकारी मिलिंद सोमकुवर ने बताया कि गुरुवार को खान खाने के बाद आश्रम स्कूल के कुछ छात्रों ने उल्टी, पेट दर्द और बुखार की शिकायत की। इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने स्कूल के छात्रावास में रहने वाले 325 छात्रों की जांच की। हालात को देखते हुए उनमें से 30 छात्रों को इलाज के लिए तुमसर के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने दी जानकारी
दरअसल, अधिकारी ने आदेश में कहा है कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है क्योकि होस्टल में परोसे गए भेजन को खाने के बाद बच्चें बीमार हो गए थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि सभी छात्रों की हालत अब स्थिर हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। इनमें किसी की हालत गंभीर नहीं है और यह बड़ी राहत की बात है।
Leave a comment