धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे दिग्विजय सिंह के बेटे, बोले- सनातन धर्म के अनुयायी हैं और रहेंगे

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे दिग्विजय सिंह के बेटे, बोले- सनातन धर्म के अनुयायी हैं और रहेंगे

Baba Bageshwar Hindu Yatra: कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री इस समय 'हिंदू एकता' को बढ़ावा देने के लिए एक पदयात्रा निकाल रहे हैं, जो 21नवंबर से शुरू होकर 29नवंबर तक चलेगी। इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई प्रमुख नेता शामिल हैं, और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी यात्रा का हिस्सा बने हैं।

जयवर्धन सिंह ने बागेश्वर धाम पहुंचकर यात्रा के उद्देश्य पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "हिंदुओं में एकता जरूरी है और यह यात्रा सनातन धर्म के प्रचार के लिए है। हम बाबा बागेश्वर के साथ खड़े हैं, और यह यात्रा किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं, बल्कि हिंदू एकता के लिए है।" जयवर्धन ने यात्रा के पहले दिन, 21नवंबर को बागेश्वर धाम में पहुंचकर इस यात्रा का समर्थन किया।

9दिनों में 160किलोमीटर लंबी यात्रा

यह पदयात्रा छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी, और इसे पूरा करने में 9दिन का समय लगेगा। इस दौरान, धीरेंद्र शास्त्री और उनके हजारों भक्त रोजाना 20किलोमीटर पैदल चलेंगे, कुल मिलाकर यात्रा 160किलोमीटर लंबी होगी।

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उनका उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना और सनातन धर्म का प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वह खुद भी रोजाना 20किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

जयवर्धन सिंह की भागीदारी पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने जयवर्धन सिंह के यात्रा में भाग लेने पर कहा, "जयवर्धन सिंह सनातन धर्म के प्रति समर्पित हैं। उनका घर धार्मिकता से भरा है, और वह हमारे उद्देश्य को समझते हैं। यह यात्रा केवल हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए है, न कि किसी पार्टी के वोट बैंक के लिए।"

Leave a comment