
Rolls Royce Car Launch: लग्ज़री कार चलाने का सपना वैसे तो हर किसी को होता है। लेकिन वह किसी न किसी कारण से लग्ज़री कार को नहीं चला पाते है। लेकिन अगर विश्व की़ सबसे महंगी और लग्ज़री कार की बात की जाएं तो सबसे पहला नाम जो सभी के दिल और दिमाग में आता है वो है, 'रोल्स-रॉयस इस कार ने एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है और गाड़ी की बनावट की बात की जाएं तो ये अपने फीचर्स और लग्जरी के लिए पूरी दुनिया में जाती है। पावरफुल इंजन और अपने जबरदस्त लुक वाली रोल्स रॉयस की सभी कारें अपने लग्ज़री लुक के लिए सुर्खियों में आ गई है। अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों में एक और जबरदस्त कार को शामिल कर लिया है। जिसे दुनिया की सबसे महंगी कर बताया जा रहा है।
रोल्स-रॉयस की कीमत 250 करोड़ से अधिक
ब्रिटिश लक्ज़री कार के निर्माता रोल्स-रॉयस ने ड्रॉपटेल रोडस्टर को लॉन्च किया है, जिसे ला रोज़ नॉयर के नाम से भी जाना है। इसकी कीमत 30मिलियन डॉलर यानी की 250करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। जो इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बनाती है। ला रोज़ नॉयर ने कीमते के मामले में ब्रांड की अब तक की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस बोट टेल को पीछे कर दिया है।
कार के फीचर्स में किया गया बदलाव
दरअसल, अब रोल्स-रॉयस ने अपनी एक नई कार ड्रॉप टेल को लॉन्च कर दिया है, रोल्स रॉयस ड्रॉप टेल ब्रांड का पहला आधुनिक 2सीटर रोडस्टार है। जो कोचबिल्ड ड्रॉप-टॉप्स की याद दिलाता है जिसने कंपनी को करीब एक सदी पहले एक प्रमुख कार ब्रांड के तौर पर स्थापित करने में मदद किया था।
'रोल्स-रॉयस' को 4साल में तैयार किया गया
'रोल्स-रॉयस' की इस कार को कंपनी ने अपने 4अन्य क्लाइंट्स के साथ मिलकर लगभग 4साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है कंपनी की ओर से कहा गया है कि ये कार कंपनी के इनहाउस कोच बिल्डिंग सीरीज के पॉयनियरिंग को दर्शाती है।
'रोल्स-रॉयस' फ्रंट गिल घुमावदार
रोल्स-रॉयस ड्रॉप टेल का फ्रंट एंड डिज़ाइन काफी हद तक पारंपरिक है, जिसे आप दूर से ही देख कर अंदाजा लगा लेंगे कि, रोल्स रॉयस आ रही है। लेकिन इस कार के फ्रंट जिजाइन में पूरी तरीके से बदलाव कर दिया गया है। आमतौर पर गाड़ियों में फ्रंट ग्रिल पट्टियां सीधी होती है लेकिन इस कार में ड्रॉप टेल ग्रिल थोड़ा घुमावदार तरीके से बनाया गया है।
Leave a comment