लता मंगेशकर को मिलेगा 'डॉटर ऑफ द नेशन' का अवाॅर्ड

लता मंगेशकर को मिलेगा 'डॉटर ऑफ द नेशन' का अवाॅर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सुर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर को डॉटर ऑफ द नेशन के खिताब से सम्मानित करने जा रही है।

बताया जा रहा है कि उन्हें 28 सितंबर को इस खिताब से सम्मानित किया जा सकता है। 28 सितंबर को लता मंगेशकर का जन्मदिन है और वो इस दिन 90 साल की होने जा रही हैं। उन्हें यह खिताब भारतीय फिल्म संगीत के क्षेत्र में ऐतिहासिक सहयोग के लिए दिया जाएगा।

सूत्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 'मोदी जी लता जी की आवाज के बहुत बड़े फैन हैं। वो भारत की सामूहिक आवाज का प्रतिनिधित्व करती हैं। इससे पहले लता मंगेशकर को भारत सरकार की ओर से तीन बार नेशनल अवॉर्ड, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं लता मंगेशकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

Leave a comment