
चंडीगढ़,
www.khabarfast.com
हरियाणा सरकार पर हमलावर हुई कुमारी शैलजा
दो दिनं तक दुकानें बंद करना तुगलकी फरमान
व्यापारियों की सरकार ने तोड़ दी कमर- शैलजा
क्या शराब के ठेके खुलने से कोरोना नहीं फैलेगा?
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा एक बार फिर से लॉकडाउन को लेकर सरकार पर हमलावर है, कुमारी शैलजा का कहना है कि प्रदेश में दो दिन दुकानें बंद रखना तुगलकी फरमान है, प्रदेश की जेजेपी बीजेपी सरकार कोरोना को रोकने में विफल हो रही है. जिसको लेकर एक के बाद एक तुगलकी फरमान जारी कर रही है. शैलजा का कहना है कि सरकार व्यापारियों को बेकार में ही परेशान करने का काम कर रही है.
सरकार पर हमलावर हुई शैलजा का कहना है पहले ही नोटबंदी जैसे फैसलों से व्यापारियों की कमर टूट चुकी है. अब हरियाणा सरकार के नए-नए फरमान व्पारियों को परेशान कर रहे है. जिसकी क्षति पूर्ति करने में कई वर्ष लग जाएंगे. अब इस कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए अनियोजित लॉकडाउन के कारण पूरी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है. इसका सबसे ज्यादा असर भी व्यापारियों पर पड़ा है. अब सरकार नए-नए जनविरोधी फैसले भी ले रही है.
शनिवार को कुमारी शैलजा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा व्यापारियों को सरकार से राहत की उम्मीद थी लेकिन, राहत देने की बजाय सप्ताह में दो दिन दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है. जिससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. इस दौरान शैलजा ने सरकार से कई सवाल किए, शैलजा ने कहा कि क्या शराब के ठेके खोलने से भीड़ नहीं होगी, क्या इससे कोरोना नहीं फैलेगा.
Leave a comment