क्या कीकू शारदा ने छोड़ दिया कपिल शर्मा का साथ? अर्चना पूरन ने बताई सच्चाई

क्या कीकू शारदा ने छोड़ दिया कपिल शर्मा का साथ? अर्चना पूरन ने बताई सच्चाई

Kiku Sharda Controversy: एक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा कपिल शर्मा के शो से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। कई बार ऐसे हुआ है कि कपिल शर्मा से झगड़ा हो या कोई और वजह, लोग शो छोड़कर चले गए, लेकिन कीकू ने कभी साथ नहीं छोड़ा। अब जब हाल ही में कीकू के शो को अलविदा कहने की बातें सामने आई तो फैंस के बीच इस बात को लेकर हलचल मच गई। हाल ही में खबर आई कि वो रियलिटी शो राइज एंड फॉल में शामिल होने जा रहे हैं। साथ ही कहा गया कि उनका कृष्णा अभिषेक से झगड़ा भी हो गया। वहीं, अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि कीकू ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो नहीं छोड़ा है।

टीम के साथ हैं कीकू

द ग्रेट इंडियन कपिल शो से लंबे समय से जुड़ी अर्चना पुरन सिंह ने बताया कि कीकू शारदा अभी भी टीम के साथ हैं। उन्होंने कहा कि ये बिलकुल भी सही नहीं है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि कीकू ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले शो की शूटिंग पूरी कर ली है और वो आने वाले एपिसोड्स में दिखाई भी देंगे।

प्रैंक था ये झगड़ा

हाल के एक एपिसोड में कीकू शारदा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्ववी कपूर के साथ सर्किट का किरदार निभाया। यहां उनके साथ कृष्णा अभिषेक नहीं बल्कि डॉक्टर संकेत भोसले दिखाई दिए। इस वजह से कहा गया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ है, लेकिन ये झगड़ा असल में कृष्णा और किकु के बीच मेहमानों के लिए किया गया एक प्रैंक था और इसके बाद वो बाकी एपिसोड्स की शूटिंग भी कर चुके हैं।

Leave a comment