Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च

Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च

Kia Motors ने नई एसयूवी Seltos को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर कंपनी के ब्रांड एंबेसडर टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहे।

नई Seltos की कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है। नई Seltos का सीधा मुकाबला Hyundai क्रेटा, MG हेक्टर और Tata हैरियर जैसी SUV गाड़ियों से होगा।

Kia Seltos दो वेरिएंट Tech Line और GT Line में उपलब्ध है, इसके Tech Line में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जबकि GT Line में पेट्रोल वर्जन मिलेगा।

Kia Seltos एक कनेक्टेड कार है इसमें नेविगेश, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट और रिमोट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स को शामिल किया है। इसके आलावा इसमें नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, साथ ही इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 8 इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Leave a comment