किया सेल्टोस की कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये

किया सेल्टोस की कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये

पूरे भारत में जोरदार से लॉन्च हुई किया सेल्टोस की कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.69लाख रुपये रखी गई है, जो कि 15.99लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

इसकी बुकिंग 16जुलाई से शुरू की थी और अब लॉन्च होते होते इस कार को लगभग 32,000बुकिंग्स मिल चुकी हैं। पहले ही दिन में कंपनी ने 6,000से ज्यादा बुकिंग का आकंड़ा हासिल किया था। वही अगस्त 2019के पहले सप्ताह तक बुकिंग की संख्या 23,000यूनिट्स तक पहुंच गई। कियाके मुताबिक कुल बुकिंग का एक का पांचवा हिस्सा वेबसाइट से मिला है। कंपनी ने अपने अंनतपुर प्लांट में इसकी 5000यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग पहले ही कर चुकी है। बुकिंग्स की डिलीवर आज से ही शुरू कर दी गई है।

किया मोटर्स इंडियाके हेड एंड सेल्स मार्केटिंग, मनोहर भट्ट के मुताबिक वो अभी सेल्टोसकी बुकिंग लेना बंद नहीं करेंगे क्योंकि अनंतपुर प्लांट की क्षमता सालाना 300,000यूनिट्स की है। कंपनी ने तीन इंजन विकल्प के साथ 16वेरिएंट्स उतारे हैं। इस कार में तीन इंजन विकल्प यानी 1.4लीटर GDI टर्बो पेट्रोल, 1.5लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि तीनों इंजन BS6 (भारत स्टेज 4) के अनुरूप हैं।

 

Leave a comment