
Kangana's big statement on Pathan: पठान का जादू फैंस पर चल गया है। बता दें कि 25 जनवरी को फिल्म को रिलीज कर दिया है। लेकिन मात्र 2 ही दिनों में पठान ने कलेक्शन 100 करोड़ पार कर लिए है। हालांकि, पहले दिन कुछ सिनेमाघरों में इसका विरोध देखने को मिल और पोस्टों को आग के हवाले किया गया था लेकिन कुछ भी कहो फिल्म ने फैंस को खुश कर दिया है। सभी इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है। इस बीच कंगना ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पठान पर कंगना का बड़ा बयान
कंगन ने कई ट्वीट किए जिसमें लिखा कि 'पठान' सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां 'जय श्री राम'। जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि 'पठान' नफरत पर प्यार की जीत है, मैं इससे सहमत हूं। लेकिन, किसकी नफरत पर किसके प्यार की जीत है? टिकट कौन खरीद रहा है? और कौन इस फिल्म को सफल बना रहा है? यह भारत का प्यार, जहां 80 फीसदी हिंदू रहते हैं फिर भी फिल्म का नाम 'पठान' है।
एक्ट्रेस ने फिल्म को दिया नया नाम
एक्ट्रेस आगे लिखती है कि जिन लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं, वे सभी नोट कर लें, 'पठान' सिर्फ एक फिल्म हो सकती है। गूंजेगा तो यहां जय श्री राम।' जय श्री राम! मेरा मानना है कि भारतीय मुस्लिम देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं। पूरा सार यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है? इसलिए कहानी के अनुसार फिल्म 'पठान' का सही नाम है 'भारतीय पठान'। इसके साथ कंगना ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट किया है।
Leave a comment