Kangana Ranaut Wedding: मिस्ट्री मैन संग गुपचुप कंगना रनौत ने लिए सात फेरे! भाजपा सांसद का शादी पर बड़ा खुलासा

Kangana Ranaut Wedding: मिस्ट्री मैन संग गुपचुप कंगना रनौत ने लिए सात फेरे! भाजपा सांसद का शादी पर बड़ा खुलासा

Kangana Ranaut Secret Wedding: बॉलीवुड की बिंदास क्वीन कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं। लेकिन इस बार वो फिर सुर्खियों में हैं पर अबकी बार वजह कुछ खास हैं। दरअसल, कंगना अपनी शादी और मिस्ट्री मैन की गॉसिप को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने शादी और लिव-इन रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "शादी का प्रेशर तो है, लेकिन हर चीज का टाइम होता है।" कंगना का मानना है कि शादी एक सॉलिड और वुमन-फ्रेंडली इंस्टिट्यूशन है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कही पहले ही गुपचुप शादी तो नहीं कर चुकी हैं, तो उनका जवाब था,  ‘आपको कैसे पता मैंने अभी तक शादी नहीं की है। ये मत सोचना कि आप मुझे समझते हैं’। ये सुनकर तो फैंस दंग रह गए और उनकी शादी की अफवाहों को और हवा मिल गई।

लिव-इन का ड्रामा और कंगना की राय

कंगना ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर भी अपनी राय रखी और इसे वुमन-फ्रेंडली नहीं बताया। वो बोलीं, "लिव-इन में अगर प्रेग्नेंसी या अबॉर्शन जैसी सिचुएशन आती है, तो लड़कियों का क्या? ये रिलेशनशिप्स कोई सिक्योरिटी तो देते नहीं।" अपने छोटे शहर के बैकग्राउंड का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा कि वो शादी को ज्यादा तवज्जो देती हैं और देर से ही सही पर वो शादी जरूर करेंगी। उनके इस स्टेटमेंट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। फैंस अब कयास लगा रहे हैं कि क्या कंगना ने वाकई किसी मिस्ट्री मैन से गुपचुप शादी कर ली है? और अगर हां, तो वो मिस्ट्री मैन है कौन?

मिस्ट्री मैन का राज और फैंस की उत्सुकता

कंगना का ये बयान कि "आपको कैसे पता मैं शादीशुदा नहीं हूं?" ने हर किसी को सोच में डाल दिया है। पहले भी वो एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट हुई थीं, जिसे बाद में उनका हेयरस्टाइलिस्ट बताया गया था। लेकिन अब फैंस और नेटिज़न्स इस गॉसिप में डूबे हैं कि क्या कंगना सचमुच शादी के बंधन में बंध चुकी हैं या नहीं ?

Leave a comment