Jolly LLB 3 Box Office Collection: जॉली एलएलबी फिल्म सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जॉली एलएलबी 1 और जॉली एलएलबी 2 दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुकी हैं। अब इसका तीसरा पार्ट भी आ गया है, जिसे पहले की ही तरह लोग पसंद कर रहे हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का डबल धमाका लेकर आया है। दोनों स्टार्स की कॉमिक टाइमिंग ने इस फिल्म में चार चांद लगाए। वहीं, इसकी कहानी ने लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस वजह से फिल्म ने अपने पहले दिन यानी 19 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने अपनी पकड़ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए रखी।
50 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद
जॉली एलएलबी 3 ने शनिवार के दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की। अपने पहले वीकेंड में ये फिल्म अभी तक 32.5 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन करने में कामयाब हो गई है। अक्षय-अरशद की फिल्म को वैसे हर तरफ से अच्छा वर्ड ऑफ माउथ ही मिल रहा है। दो दिनों के कलेक्शन के बाद ऐसी उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड खत्म होने तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा बड़ी आसानी से पार कर लेगी।
क्या रही शनिवार की कमाई?
इस ने शनिवार के दिन अपनी कमाई में करीब 60 प्रतिशत का इजाफा किया। थिएटर्स में भी लोगों की भीड़ नजर आ रही है। शनिवार के दिन फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी इंडिया में 35.40 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है। जॉली एलएलबी 3 ने अक्षय की इसी साल आई हिट फिल्म केसरी चैप्टर 2 के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन को भी दो दिनों में मात दी है। वहीं इस फिल्म ने अपने पहले पार्ट के लाइफटाइम नेट कलेक्शन को पार किया है।
Leave a comment