Japan First Female PM: जापान को साने ताकाइची के रूप में पहली महिला प्रधानमंत्री मिली। जापान की संसद ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को कट्टरपंथी ताकाइची को देश की पीएम के रूप में चुना गया। ताकाइची की सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने ठीक एक दिन पहले जापान इनोवेशन पार्टी के साथ गठबंधन किया। इसके बाद उनके पीएम बनने का रास्ता साफ हो पाया। नए गठबंधन को लेकर कहा ये जा रहा है कि ताकाइची की सरकार और अधिक दक्षिणपंथी रुख अपनाएगी।
खत्म हुई उथल-पुथल
ताकाइची ने शिगेरू इशिबा की जगह ली है। इशिबा, जो केवल एक साल के लिए पीएम बने थे। उन्होंने मंगलवार सुबह अपने मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा दे दिया। 64 साल की ताकाइची के पीएम बनने के साथ ही जापान में तीन महीने से जारी राजनीतिक गतिरोध और जुलाई के संसदीय चुनाव में गठबंधन की हार के बाद चली आ रही उथल-पुथल खत्म हो गई।
26 साल पुराना गठबंधन टूटा
मध्यमार्गी कोमेतो पार्टी ने 26 साल पुराने गठबंधन के बाद सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) से अलग होने का फैसला किया था। ये कदम ताकाइची के एलडीपी अध्यक्ष चुने जाने के कुछ ही दिन बाद आया, जिससे उन्हें बहुमत पाने और पीएम बनने के लिए नए सहयोगी की तलाश करनी पड़ी। बौद्ध समर्थित कोमेतो ने ताकाइची को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर एलडीपी से रिश्ता तोड़ दिया था। पार्टी का कहना था कि ताकाइची की राजनीति अति-रूढ़िवादी है और भ्रष्टाचार घोटालों पर एलडीपी नरम रुख अपना रही है। यही वजह थी कि एलडीपी लगातार चुनाव हार रही थी और दोनों सदनों में बहुमत खो बैठी।
Leave a comment