Ramban Accident: श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

Ramban Accident: श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

Road Accident in Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन के पास श्रीनगर-जम्मू  नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हो गया। इस हादसे में एक यात्री कैब खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शक्रवार को श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर एक यात्री से भरी कैब जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। तभी रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास ये कैब अंनियत्रिंत होकर खाई में गिर गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही SDRF टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। वहीं इलाके में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से राहत बचाव कार्य में काफी दिक्कतें सामने आ रही है।

करीब 1 बजे हुआ हादसा  

पुलिस के मुताबिक, इस घटना की सूचना हमें लगभग सवा एक बजे मिली। सूचना मिली थी कि जम्मू से कश्मीर की ओर यात्रियों को ले जा रही टैक्सी (टवेरा) नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

मौके पर पहुंचे एसएचओ रामबन ने बताया कि अब तक गहरी खाई में 10 शव बरामद हो चुके हैं। उन्हें स्थानांतरित किया जा रहा है, क्योंकि इलाका काफी मुश्किल है और लगातार बारिश हो रही है।

 

Leave a comment