‘कांग्रेस के शहजादे को राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते’, चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी

‘कांग्रेस के शहजादे को राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते’, चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024: देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। पीएम मोदी समेत तमाम नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलागवी में जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरूआत पीएम मोदी ने ऐसी की, ‘कर्नाटक में मैं जहां-जहां गया हूं, मुझे एक ही स्वर सुनाई देता है- फिर एक बार मोदी सरकार।‘

 यहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा, ‘कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को ही प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक की चिंता है।जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, तभी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं, कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई। जो आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है।‘

कांग्रेस पीएफआई का बचाव करने में लगी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले, ‘कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव करने में लगी है।‘ राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते।ये वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुलतानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है।‘

कांग्रेस का लक्ष्य आपके अधिकारों को छीनना है

उन्होंने कहा, ‘हम देश की महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं।और दूसरी ओर, कांग्रेस आपकी संपत्ति, आपकी संपत्ति, आपके सोने, 'स्त्री धन', मंगलसूत्र और न जाने क्या-क्या का 'एक्स-रे' कराने की योजना बना रही है! शर्मनाक कांग्रेस का लक्ष्य आपके घरों पर छापे मारना और आपके अधिकारों और संपत्तियों को छीनना है।‘

Leave a comment