ऑस्कर की रेस में शामिल हुईं जैकलीन फर्नांडिस, RRR के 'नाटू-नाटू' से होगी टक्कर

Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जैकलीन की हॉलीवुड फिल्म 'टेल इट ऑल लाइक ए वुमन' के 'डायने वारेन' द्वारा गाए हुए गाने 'अपलॉज' को ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट किया। जो एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के साथ कंपीट करेगा।
डायरेक्टर लीना यादव, मारिया सोल तोगनाजी, लूसिया पुएंजो, सिल्विया कोरोबियो, ताराजी पी हेन्सन, मिपो ओह और कैथरीन हार्डविक ने ‘टेल इट लाइक ए वुमैन’ को डायरेक्ट किया है। ये एक इटैलियन-अमेरिकी फिल्म है। फिल्म के सॉन्ग ‘एप्लॉज’ को सोफिया कार्सन ने प्रेजेंट किया है।
जैकलीन ने दी बधाई
फिल्म को इस श्रेणी में ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’, ‘टॉप गन: मावरिक’ के ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिज इज ए लाइफ’ के साथ नॉमिनेट किया गया है। इसपर जैकलीन ने अपनी फिल्म ‘टेल इट लाइक ए वुमैन’ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं।
Leave a comment