
जैकी श्रॉफ इन दिनों कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड स्टार और टाइगर श्रॉफ के पापा जैकी श्रॉफ का हाल ही में संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ से फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ काफी दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। पॉलिटिकल ड्रामा इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में नजर आएंगे। जबकि जैकी श्रॉफ का किरदार भी काफी अहम होगा। वो इस फिल्म में शाही गार्ड की भूमिका में दिखने वाले है। जो शाही खानदान का राजदार होगा।
इस फिल्म से जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर मान्यता दत्तने ये जानकारी दी है। इससे पहले फिल्म के स्टार अली फैजल का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया था। अली फैजल इस फिल्म में शाही वारिस के किरदार में होंगे।

Leave a comment