क्या आपकी सांसों से आ रही है बदबू? तो हो जाएं सावधान,हो सकते है इस बीमारी के लक्षण

क्या आपकी सांसों से आ रही है बदबू? तो हो जाएं सावधान,हो सकते है इस बीमारी के लक्षण

नई दिल्लीडायबिटीज अब एक ऐसी बीमारी बनती चली जा रही है कि जिससे पूरा विश्व परेशान है। ऐसे में जरूरी है कि आप डायबिटीज के संकेतों के प्रति सतर्क रहें और तुरंत डॉक्टर की मदद लें। डायबिटीज की समस्या को नजरअंदाज करने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और शरीर के अंग काटने तक की नौबत आ सकती है।जब आप डायबिटीज को अच्छी तरह से मैनेज नहीं कर पाते तो इससे ब्लड शुगर लेवल काफी ज्यादा बढ़ता है जिससे आपको कई तरह की खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। हाई ब्लड शुगर एक संकेत शरीर से आने वाली अजीब सी बदबू है। खासतौर पर ये बदबू आपकी सांस से आती है।

डायबिटीज के कारण शरीर से बदबू?

डायबिटीज का एक खतरनाक साइड इफेक्ट डायबिटीज कीटोएसिडोसिस है। यह समस्या तब पैदा होती है जब आपके शरीर में इंसुलिन की मात्रा काफी कम होती है जिससे कोशिकाएं ब्लड शुगर का इस्तेमाल एनर्जी के तौर पर नहीं कर पाती, तब लिवर ऊर्जा के लिए फैट को तोड़ता है, जो कीटोन्स नाम का एसिड का उत्पादन करता है। जब आपके शरीर में काफी तेजी से कीटोन का उत्पादन होता है तो ब्लड और यूरिन में यह काफी खतरनाक तरीके से बढ़ने लगता है। यह रिएक्शन आपके लिवर के अंदर होता है जिससे आपका खून एसिडिक हो जाता है।

डायबिटीज से संबंधित बदबू को पहचानें

अगर आपके शरीर से भी इस तरह की बदबू आती है तो यह संकेत देता है कि आपके शरीर में कीटोन्स की मात्रा काफी ज्यादा है। इसमें शामिल हैं-

सांसों में फ्रूटी स्मेल का आना

सांस से मल जैसी बदबू आना। यह लंबे समय तक उल्टी करते रहने और बाउल मूवमेंट में रुकावट के कारण हो सकता है।

सांस से अमोनिया की तरह बदबू आना, ऐसा खासतौर पर जब होता है जब किसी व्यक्ति को क्रॉनिक किडनी फेलियर का सामना करना पड़ता है।

ब्लड शुगर लेवल का टेस्ट करने के अलावा इन संकेतों पर ध्यान देना काफी जरूरी है जो भले ही काफी छोटे महसूस हो सकते हैं लेकिन बीमारी की गंभीरता के बारे में बताते हैं। ये संकेत आपको बीमारी का पता लगाने में मदद कर सकते हैं।

Leave a comment