
नई दिल्ली: आईपीएल-14के पार्ट-2 की शुरूआत हो चुकी है. जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. आईपीएल के 45 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स की इस जीत से अंक तालिका काफी बड़ा उलटफेर हुआ है. पंजाब की जीत से दिल्ली की टीम प्ले-ऑफ पहुंच गई है. वहीं अंक तालिका में पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में काफी मजेदार हो गई है. दिल्ली और चेन्नई की टीम पहले ही प्ले- ऑफ में पहुंच गई है. वहीं चेन्नई पहले नबंर है. तो वहीं दिल्ली दूसरी स्थान पर मौजूद है. वहीं बेंगलुरु की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता की टीम चौथे स्थान पर है. इसके साथ ही पंजाब 5 स्थान पर कायम है. वहीं मुबंई की बात करें तो वह अंक तालिक में छठे स्थान पर मौजूद है, हालकि रोहित की टीम ने कम मैच खेले है.
प्ले-ऑफ में दो टीमें पहुंच पहले ही पहुंच हो चुकी है. बेंगलुरू की टीम का आखिर चार में पहुंचना तय माना जा रहा है. वहीं चौथे स्थान के लिए पंजाब, कोलकाता और मुंबई की बीच जंग जारी है. पंजाब और कोलकाता ने अभी तक 12-12 मैच खेल है. जिसमें दोनों टीमों के 10-10 है. वहीं मुंबई की टीम ने केवल 10 मैच खेल है. जिसमें उन्हें 5 मैचों में जीत हासिल हुई है.
Leave a comment