IPL 2022: RCB के लिए करो या मरो की स्थिति, गुजरात टाइटंस भी है तैयार

IPL 2022: RCB के लिए करो या मरो की स्थिति, गुजरात टाइटंस भी है तैयार

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी सीजन में बैंगलोर का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने मैदान में उतरेंगी।   ये मुकाबला आरसीबी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्व रहने वाला है।

गुजरात टाइटंस की 20 अकों के साथ पहले ही प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं टाइटंस की टीम ने 13 मैचों में से 10 मैचों में जीत हासिल की है साथ ही उन्हें 3 मुकाबलों में हार मिली है। साथ ही अंक तालिक में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन में मिलाजुला है। बैंगलोर ने अभी तक 13मुकाबले खेले हैं और 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। साथ ही 6 मुकबलों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही अंक तालिका में 5 स्थान पर मौजूद है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

Leave a comment