राजस्थान के लिए करो या मरो का मैच, जानें किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी बैंगलोर की टीम

राजस्थान के लिए करो या मरो का मैच, जानें किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी बैंगलोर की टीम

नई दिल्ली: आईपीएल-14के पार्ट-2की शुरूआत हो चुकी है. जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 43वां मुकाबला खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आखिर चार में जगह पक्की करने के लिए यह मैच काफी अहम है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक 10मैच खेले है जिसमें 4मैचों में जीत मिली है. वहीं 6 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिक में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7वें स्थान पर है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 10 मैचों में से 6 में जीत जबाकि 4 मुकाबलों में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. हैदराबाद और राजस्थान के बीच मैच सोमवार यानि 29सितंबर को 07:30बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल में खेला जाना है. 

आइए एक नज़र डालते है संभावित दोनों टीमों की प्लेइंग-11पर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी/जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान.

Leave a comment