IPL 2021: हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत आज, बदलाव के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

IPL 2021: हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत आज, बदलाव के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

नई दिल्ली: आईपीएल-14 के पार्ट-2की शुरूआत हो चुकी है. जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 37वां मुकाबला खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के आखिर चार में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है.  

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक 9 मैच खेले है जिसमें 4मैचों में जीत मिली है. वहीं 5में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिक में राजस्थान रॉयल्स की टीम छठें स्थान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9मैचों में से सिर्फ 1 मेंजीत जबाकि 8मुकाबलों में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल में आखिर स्थान पर है.हैदराबाद और राजस्थान के बीच मैच सोमवार यानि 27 सितंबर को 07:30बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा. यह मैच दुबईके दुबई इंटरनेशनल में खेला जाना है.  

आइए एक नज़र डालते है संभावित दोनों टीमों की प्लेइंग-11पर

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर/जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद/बासिल थंपी

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर/एविन लुईस, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शम्सी/क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

Leave a comment