IPL 2025: ऑक्शन से पहले BCCI ने 2 खिलाडियों को किया बैन, इन तीन खिलाडियों पर भी खतरा

IPL 2025: ऑक्शन से पहले BCCI ने 2 खिलाडियों को किया बैन, इन तीन खिलाडियों पर भी खतरा

IPL 2025:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते दो खिलाड़ियों को बैन कर दिया है। इन खिलाड़ियों में मनीष पांडे और श्रीजीत कृष्णन शामिल हैं। यह कार्रवाई बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों के गेंदबाजी एक्शन की निगरानी और नियमन के लिए की गई है।

इसके अलावा, तीन अन्य खिलाड़ियों पर भी खतरा मंडरा रहा है, जिनमें दीपक हुड्डा, सौरभ दुबे और केसी करियप्पा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की सूची में रखा गया है, जिसका अर्थ है कि उन्हें फिलहाल बैन नहीं किया गया है, लेकिन उनके बॉलिंग एक्शन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यदि इनके एक्शन में कोई और संदेह पाया जाता है, तो उन पर भी बैन लगाया जा सकता है। यह कदम IPL की साख को बनाए रखने और निष्पक्ष खेल की भावना को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

इस बेस प्राइज के साथ बनेंगे ऑक्शन का हिस्सा

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दीपक हुड्डा ने अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपए रखा है। हुड्डा पिछले साल लखनऊ का हिस्सा थे। वह आईपीएल में अभी तक 7 टीमों के लिए खेल चुके हैं। इनके अलावा श्रीजीत कृष्णन, सौरभ दुबे और केसी करियप्पा इस ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उतरेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों का बेस प्राइज 30 लाख रुपए है।

 

Leave a comment