IPL 2020 Update: आईपीएल पर बड़ी ख़बर, UAE में IPL को कराने की मिली मंजूरी, प्रोटोकॉल पर काम शुरू

IPL 2020 Update: आईपीएल पर बड़ी ख़बर, UAE में IPL को कराने की मिली मंजूरी, प्रोटोकॉल पर काम शुरू

www.khabarfast.com

UAE में IPL को मिली मंजूरी

IPL को सैद्धांतिक मंजूरी मिली

कुछ दिनों में लिखित में भी मिल जाएगी मंजूरी

नई दिल्लीIPLपर बड़ी ख़बर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCIने दावा किया है कि IPL को UAEमें कराने की मंजूरी मिल गई है हालांकि, अभी लिखित में मंजूरी नहीं मिली है. अगले कुछ दिनों में मंजूरी मिल जाएगी. 8फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए कोविड-19जांच प्रोटोकॉल और पृथकवास शुरू करके अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.  बता दे कि, आईपीएल मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल में भारत में शुरू हो जाता था. इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने क्रिकेट को संक्रमित कर उसपे ब्रेक लगा दिया है.

बता दे, IPL 2020 में ज्यादातर फ्रेंचाइजी बीसीसीआई के आदेश के अनुसार 20अगस्त के बाद बेस के लिए रवाना होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स 22अगस्त को रवाना होने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस ने अपने भारतीय खिलाड़ियों को अपने बेस पर पृथकवास में रख दिया है. कुछ फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के लिए उनके संबंधित शहरों में कोविड-19परीक्षण का इंतजाम कर रही हैं, जिसके बाद वे यूएई जाने के लिए अपने प्रस्थान बेस (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू) जाएंगी.

बताया जा रहा है कि UAE जाने से पहले ‘दो परीक्षण अनिवार्य हैं, ज्यादातर फ्रेंचाइजी भारत से रवाना होने से पहले कम से कम चार परीक्षण कराएंगी.खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस शर्त पर अपने परिवार को ले जाने की अनुमति दी गई कि वे ‘बायो-बबल’ में ही रहें. हालांकि पता चला है कि टीम में कुछ खिलाड़ी कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल में जाने के पक्ष में नहीं हैं. कुछ खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ ले जाने में काफी समस्या आ रही है. कुछ खिलाड़ियों अपने परिवार को इस बार IPLमें नहीं ले जाएंगे.

Leave a comment